दिल्ली के साकेत कोर्ट में गोली चलने की घटना में पीड़िता ने आज आरोप लगाया कि उसे अभी तक पुलिस से एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है. पीड़िता एम राधा ने बताया कि आरोपी कामेश्वर सिंह ने उसे पहले भी धमकी दी है, जिस पर उसने शिकायत भी की थी. हालांकि, उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरा केस कामेश्वर सिंह के साथ चल रहा था, जिसके लिए मेरे पास सबूत भी थे. मुझे कोर्ट ने बुलाया और कामेश्वर सिंह ने मुझ पर फायरिंग कर दी.