Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वेस्ट वाले घर पर बृहस्पतिवार तड़के करीब 2.30 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई. इसी दौरान सैफ अली खान ने चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सैफ पर हमला कर दिया. इसमें वो घायल हो गए हैं. फिलहाल, उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे.