गुजरात का किला बचा लेना बीजेपी के लिए बड़ी बात है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में सत्ता के पलटने से भगवे रंग का दायरा और बढ़ गया है. यानी बीजेपी अब देश के 29 में से 19 राज्यों की सरकार में है. 26 मई 2014 को जब बीजेपी ने लोकसभा में शानदार जीत दर्ज की तब बीजेपी की 5 राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और नगालैंड में सरकार थी. अब 18 दिसंबर 2017 को यानी करीब साढ़े तीन साल में बीजेपी की अब 29 में से 19 राज्यों में सरकार है.