Safdarjung बना बच्चों के लिए Special Endoscopy Centre वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल

  • 3:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2024

Safdarjung Hospital: एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस डेडिकेटेड पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट का उद्देश्य बच्चों को पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और हेपेटोलॉजी बीमारियों के लिए नैदानिक और चिकित्सीय एंडोस्कोपी सुविधाएं देना है.पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और हेपेटोलॉजी यूनिट के इंचार्ज  डॉ. श्याम सुंदर मीणा इंचार्ज का कहना है कि अब हम प्रतिदिन एक साथ 10 से 15 बच्चों का एंडोस्कोपी कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास 10 बेडेड फैसिलिटी अवेलेबल है. यह मशीन 4K टेक्नोलॉजी से लैस है जो लेटेस्ट है. इससे इमेज की क्वालिटी बहुत इंप्रूव हो जाती है, जिससे मरीज के निदान में और बीमारी को पकड़ने में बहुत सहायता मिलती है.