दिल्ली (Delhi) के सदर बाज़ार (Sadar Bazar) में दिवाली (Diwali), करवा चौथ (Karwa Chauth) और भाई दूज (Bhai Dooj) की भीड़ के बीच महिला बाउंसर्स (Women Bouncers) और महिला पुलिस की तैनाती की गई है। SHO सहदेव सिंह तोमर (Sahdev Singh Tomar) और डीसीपी नॉर्थ राजा बैतिया (Raja Baitia) ने सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी दी, ग्राहकों की सुरक्षा के लिए CCTV और फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) भी लगाए गए हैं। इस बारे में महिला बाउंसर काजल वर्मा (Kajal Verma) और ख़रीदारों ने कहा कि उनकी मौजूदगी से महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिला है।