राजस्थान में कांग्रेस का संकट गहराता चला जा रहा है. अब ताजा जानकारी मिल रही है कि सचिन पायलट खेमा राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गया है. पायलट खेमा नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा है. ऑनलाइन तरीके से याचिका दाखिल की गई है. सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी. जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तीन बजे इसपर सुनवाई होगी.