जयपुर के कोटखावदा में किसान महापंचायत का आयोजन सचिन पायलट के नेतृत्व में किया गया. लेकिन इसे किसान महापंचायत से ज्यादा शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. जो पायलट गुट का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. अब इस मंच पर सारे वो विधायक दिखाए दिए, जो एक समय में सचिन पायलट के साथ दिल्ली जाकर के बागी हो चुके थे. 19 विधायक सचिन पायलट के साथ थे. उनमें से करीब यहां 4 विधायक नहीं आए हैं. हालांकि सचिन के गुट में तीन और नए विधायक जुड़ गए हैं. यहां पर उनके साथ 17 विधायक थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी न्यौता दिया गया था. लेकिन वो नहीं आए हैं.