राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज एक मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान का पायलट निकलने में कामयाब रहा, लेकिन विमान का मलबा एक घर पर गिरा और इस मलबे के गिरने से इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच टीम गठित की है. यह सच है कि एक दौर में मिग-21 ने भारत और भारतीय वायुसेना को बड़ी ताकत दी. हालांकि इन विमानों को अब उड़ते ताबूत कहा जाने लगा है.