"फैसला कमजोरी की निशानी": जेलेंस्‍की यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित नहीं करने पर NATO से नाराज

  • 0:41
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2022
यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित नहीं करने पर नाटो से नाराजगी जाहिर की है. नाटो को लेकर जेलेंस्‍की ने कहा कि यह जानते हुए कि हमारे पास उतने शक्तिशाली हथियार नहीं हैं, जितने रूस के पास हैं. ऐसा फैसला कमजोरी की निशानी है. साथ ही जेलेंस्‍की ने दावा किया कि अब तक रूस के जंग में 10 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. 

संबंधित वीडियो