Russia Ukraine War: दुनिया के कई देशों ने Nuclear War से निपटने की तैयारी शुरू कर दी | NDTV India

  • 1:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध की जिसे लेकर दुनिया के तमाम देशों में ये डर फैल गया है कि कहीं ये परमाणु युद्ध में न बदल जाए... ऐसा रूस द्वारा मंगलवार को अपनी परमाणु नीति की समीक्षा करने के बाद किया गया है जिसमें रूस ने साफ़ कर दिया है कि अगर किसी ग़ैर परमाणु शक्ति देश ने किसी परमाणु शक्ति संपन्न देश की मदद से रूस या उसके सहयोगी बेलारूस पर पारंपरिक हथियारों से भी हमला किया तो इसे साझा हमला ही समझा जाएगा... ऐसे में रूस परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचायेगा .. उसके पास फर्स्ट यूज का ये अधिकार सुरक्षित है...

संबंधित वीडियो