Russia Ukraine War: Putin से क़रीबी, Zelensky पर आफ़त, क्या करेंगे Donald Trump? | NDTV Xplainer

  • 4:14
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2025

Russia Ukraine War: दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में हुए सबसे बड़े खूनी संघर्ष - रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल पूरे हो गए हैं. इस युद्ध में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. ठीक तीन साल पहले 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए इस युद्ध में यूक्रेन को ही नहीं, हमला करने वाले रूस को भी जान-माल की भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है. यूक्रेन को निशाना बनाने वाले रूस के पास युद्ध के लिए अपनी दलीलें रही हैं. और यूक्रेन के पास अपनी ज़मीन, अपनी संप्रभुता को बचाने के लिए लड़ने के अलावा कोई चारा नहीं रहा. इस सबके बीच डोनल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका इस युद्ध से जुड़ी पूरी भूसामरिक राजनीति को ही पलट रहा है. युद्ध तुरंत ख़त्म करवाने की ट्रंप की जल्दबाज़ी देख यूरोप भी पूरी तरह चौकन्ना है. यूरोप को लगता है कि अमेरिका इस जल्दबाज़ी में रूस को कुछ ज़्यादा ही रियायत न दे दे जो ट्रंप और उनके मंत्रियों के बयानों से लग भी रहा है.

संबंधित वीडियो