Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल सेे चल रही लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है दोनों तरफ जारी हमलों के बीच रूस ने डोनेस्क में जोरदार हमला किया. आसमान को चीरती मिसाइलों का ये वीडियो रूस की तरफ से जारी किया गया है. ये वीडियो जारी करते हुए रूस ने दावा किया कि उसने डोनेस्क के वोजदविज़ेंका पर कंट्रोल हासिल कर लिया है.