यूक्रेन से अब तक करीब 18 हजार भारतीय निकाले जा चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत 6,400 भारतीय देश लौट चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों की वापसी के लिए सरकार रूस और यूक्रेन दोनों के संपर्क में है.