दुनिया के अलग अलग देशों से यह खबर आ रही थी कि कहीं कहीं यह टेस्ट किया जा रहा है कि मिक्स ऐंड मैच डोज का क्या असर होगा. मिक्स ऐंड मैच डोज यानी एक डोज किसी कंपनी की और दूसरी डोज किसी और कंपनी की हो. अमेरिका में बूस्टर डोज के लिए इसे मंजूरी मिल गई है. एफडीए के अप्रुवल का असर कई देशों पर पड़ता है.