पिछले दिनों मध्यप्रदेश में बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी ये मुद्दा उठाया था. बीजेपी का ऐसा ही एक कार्यकर्ता है रतलाम का रहने वाला हिम्मत पाटीदार जिसकी हत्या का आरोप बीजेपी और उसके परिवार वालों ने लगाया. लेकिन अब सामने आ रहा है कि हिम्मत पाटीदार ने बीमा का पैसा वसूलने के लिए अपनी हत्या की ख़बर फैलाई और जिस व्यक्ति की लाश मिली वो दो साल पहले तक उसके खेत में काम करता था. पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया. लेकिन डीएनए रिपोर्ट ने हिम्मत पाटीदार का राज़ खोल दिया. अब वो फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है.