राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक सैनिक स्कूल बनाने जा रहा है. संघ का शिक्षा विभाग विद्या भारती इसे संचालित करेगा. उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में इस स्कूल के निर्माण के लिए भूमि पूजन 24 अगस्त 2018 को हुआ था और साल भर में इसके भवन का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है. दिन रात मज़दूर काम पर लगे हुए हैं. खेतों के बीच बन रही ये इमारत दूर से ही दिखने लगती है. अगले साल अप्रैल में इस स्कूल में बच्चों के पहले बैच का एडमिशन होगा. कहा जा रहा है कि ये देश का संघ द्वारा संचालित पहला स्कूल होगा जहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सेना में जाने योग्य बनाने के लिए तैयार किया जायेगा. ये एक आवासीय होस्टल जैसा होगा जिसमें cbse का पाठयक्रम होगा. छठी से बाहरवी तक शिक्षा होगी. माना जा रहा है कि इस स्कूल में अगले सत्र में पढाई शुरु हो जायेगी. 16 बीघा जमीन पर इमारत बनाई जा रही है और 16 बीघा पर अलग से बाद में सैन्य प्रशिक्षण समेत तमाम तैयारिया छात्रों को कराई जायेगी.