आप छोटी ऑटोमेटिक कार ढूंढ रहे हैं और डैटसन रेडीगो AMT को लेकर आपके मन में सवाल हैं तो आपके सवालों का जवाब मिलेंगे. वहीं ओकिनावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेकर आ रहा है जो एक चार्ज में 170-200 किलोमीटर चलेगी. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड का नया लुक में लॉन्च किया है. कंपनी ने थंडरबर्ड का कस्टम लुक वाला वर्जन लॉन्च किया है.