Australia के खिलाफ अपना पहला Century लगा कर Rohit ने बनाया ये Record

  • 1:48
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है  (Rohit Sharma First Test Century vs Australia), वहीं टेस्ट करियर में रोहित का ये 9वां शतक है,जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ - 2, श्रीलंका के खिलाफ -1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ - 3, इंग्लैंड के खिलाफ - 2 शतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के इस एकलौते टेस्ट सेंचुरी के बाद अब रोहित बतौर कप्तान ऐसे अकेले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है.

संबंधित वीडियो