Rohit Sharma IND vs AUS 5th Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेनिंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. सिडनी टेस्ट से बाहर होते ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए जो एक टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान होने के बावजूद भी बेंच पर बैठे हैं. इस मैच में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने को लेकर पहले से ही अटकलों को बाजार गरम था. सिडनी टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट और कप्तान के बीच अनबन की बातें भी सामने आई थी. कहा गया कि कोच गौतम गंभीर मेलबर्न में टीम इंडिया और खासतौर पर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी से खुश नहीं हैं. ऐसे में काफी संभावना है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले रोहित शर्मा आम दिनों की तरह ही टीम के नेट सेशन में नजर आए. जसप्रीत बुमराह और उनकी कई फोटो सामने आई. इस नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एक साथ तो दिखे लेकिन दोनों की बॉडी लैंग्वेज से ये साफ था कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं है.