तेलंगाना में पिछले 2 हफ़्ते से रोड ट्रांसपोर्ट यूनियनों की हड़ताल चल रही है. इस विरोध को अब कई दूसरी यूनियन और विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है. फ़िलहाल हड़ताल टूटने के आसार कम हैं और हाइकोर्ट के कहने के बाद भी केसीआर सरकार झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में राज्य की जनता के लिए आफ़त खड़ी हो गई है. TSRTC को मिले टैक्सी यूनियन के समर्थन के बाद से यहां यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.