बेगूसराय से भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वह दिन में अपने क्षेत्र में हर दिन 20 से 30 गांव जा रहे हैं लोगों से संवाद कर रहे है, उन्हें अपनी योजना समझा रहे हैं. एनडीटीवी ने कन्हैया कुमार से उनकी तैयारियों और उनके प्रचार के तरीके को लेकर बात की. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में आएंगे. लेकिन देश में पीएम मोदी ने जिस तरह के हालात पैदा किए हैं उसे देखते हुए हम जैसे युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है. कन्हैया कुमार ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि वह आज अपने पिता को सबसे ज्यादा मिस करते हैं. अगर वह आज होते तो उन्हें काफी मदद मिलती.