Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 7 अप्रैल सोमवार को बेगूसराय में कांग्रेस के 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस की सियासी जमीन मजबूत होने की चर्चा है. राहुल गांधी के बेगूसराय यात्रा को लेकर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पदयात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी. वरुण चौधरी ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर कन्हैया कुमार पदयात्रा कर रहे हैं. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे और 11 अप्रैल को यह पदयात्रा फर्स्ट पेज का पटना में समाप्त होगा.