बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में जाने की अटकलें जोर-शोर से चल रही हैं. गुरुवार को खबरें आई थीं कि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन की सरकार छोड़कर NDA में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक ना तो जदयू की तरफ से और ना ही भाजपा की तरफ से कोई स्पष्ट बयान आया है. जदयू के सहयोगी दल आरजेडी की ओर से जरूर प्रतिक्रिया देखने को मिली है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार अब किस मुंह से NDA के पाले में जाएंगे. उन्होंने ये बात भाजपा नेताओं के उस बयान का जिक्र करते हुए कही, जिसमें भाजपा की ओर से कहा गया था कि नीतीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे बंद हैं.