कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के साथ एक आंशका गहराती जा रही है कि क्या इस लहर की चपेट में बच्चे भी आ सकते हैं. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने भी मावा है कि तीसरी लहर में बच्चों में भी व्यस्कों की तरफ इसके लक्षण देखे जा सकते हैं. ऐसे में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल तेज किया जा रहा है. आज के इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे कि क्या आने वाले इस खतरे से हम अपने बच्चों को बचा सकते हैं, साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका असर कैसा पड़ेगा.