सीबीआई के नए चीफ ऋषि कुमार ने अपना कार्यभार संभाला. ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक तो नियुक्त कर दिया गया था, लेकिन उनका चयन करने वाली तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी में सर्वसम्मति से फैसला नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक नेता विपक्ष और कमेटी के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ऋषि कुमार शुक्ला के नाम से सहमत नहीं थे. उन्होंने ने असंतुष्टि का पत्र भी दिया था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऋषि कुमार शुक्ला की सीनियॉरिटी और इंटेग्रिटी पर सवाल उठाये थे. खड़गे का तर्क था कि शुक्ला को एंटी करप्शन मामलों में अनुभव की कमी है. उन्होंने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का हवाला भी दिया.