ICC CT 2025: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी की प्रैक्टिस के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई. दुबई में टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैटिंग करते हार्दिक पांड्या का एक शॉट पंत के दाएं घुटने पर जा लगी. कुछ वक्त बाद ऋषभ बैटिंग के लिए तैयार होते नज़र आये और टीम ने राहत की सांस ली. उधर पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मैच Overhyped हो गया है. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को बहुत ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, उनका मानना है कि भारत एक मज़बूत टीम है जबकि पाकिस्तान की टीम में संतुलन की कमी है.