52 साल बाद ओलिंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास रच चुकीं दीपा कर्मकार ने रविवार को रियो ओलिंपिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक और इतिहास रच दिया. बचपन से ही संघर्ष कर रहीं दीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था. उनके लिए जिम्नास्टिक्स को अपनाना शुरू से ही आसान नहीं रहा, क्योंकि उनके तलवे फ्लैट (फ्लैट-फुट) थे, जो जिम्नास्टिक्स के लिए अच्छे नहीं माने जाते. (फोटो सौजन्य : एएफपी / रॉयटर)