BMW को अगरतला में चलाना मुश्किल, इसके बदले रकम मिल जाए तो बेहतर : दीपा कर्मकार

  • 4:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2016
इनके लिए 'प्रोडूनोवा' करना आसान था लेकिन BMW X1 को संभालना इनके लिए ज़रा मुश्किल काम हो रहा है. यह वही कार है जिसकी ओलिंपिक्स से लौटने के बाद दीपा कर्मकार को सचिन तेंदुलकर के हाथों सौंपी गई थी. दीपा के लिए इस गाड़ी का रख रखाव मुश्किल हो रहा है और इसलिए वह इस एसयूवी को लौटा रही हैं.

संबंधित वीडियो