मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय की खबरों से यादव खानदान की फूट फिर सामने आ गई है. मुलायम और उनके भाई शिवपाल विलय चाहते हैं, जबकि उनके बेटे अखिलेश इसके सख्त खिलाफ हैं. अब कोशिश यह है कि विलय कुछ इस तरह हो कि काम भी हो जाए और अखिलेश की बेइज्जती भी न हो, क्योंकि पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में उतरेगी.