समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई, 'मुख्तार से आई, अफजाल से आई...'

  • 4:05
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2016
मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय की खबरों से यादव खानदान की फूट फिर सामने आ गई है. मुलायम और उनके भाई शिवपाल विलय चाहते हैं, जबकि उनके बेटे अखिलेश इसके सख्त खिलाफ हैं. अब कोशिश यह है कि विलय कुछ इस तरह हो कि काम भी हो जाए और अखिलेश की बेइज्जती भी न हो, क्योंकि पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में उतरेगी.

संबंधित वीडियो