केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. केंद्र ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में नियमों की अनदेखी हो रही है, तो वहीं आज कुछ अधिकारी पश्चिम बंगाल का दौरा करने पहुंचे जिसकी जानकारी ममता सरकार के अधिकारियों को दौरे के कुछ मिनटों पहले ही दी गई. इस विषय पर ममता बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.