तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता जबकि उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह (Manya Singh) फर्स्ट रनर अप रहीं. मान्या सिंह का सफर काफी मुश्किल भरा रहा. उनके पिता ऑटो ड्राइवर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बयां की. उन्होंने बताया कि कैसे रिक्शा चालक की बेटी मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंची. मान्या ने बताया कि गरीबी की वजह से उन्होंने बचपन में बर्तन धुले और पढ़ाई के लिए माता-पिता ने जेवर गिरवी रखे. एनडीटीवी के कमाल खान ने बता रहे मान्या की कहानी.