Richest Districts of India: देश में 797 जिले हैं, इसमें से 752 जिले देश के 28 राज्यों में जबकि 45 जिले 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं...लेकिन, अगर पैसे कमाने वालों की बात की जाए तो इस मामले में 650 जिलों के लोग फिसड्डी साबित हो रहे हैं और सिर्फ 150 जिले ही ऐसे हैं जो मालामाल हैं..इन 150 जिलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग 5 लाख सालाना कमाते हैं..इन 150 जिलों में साउथ के दो जिले टॉप पर हैं. मैपमाइइंडिया- डाटा रिपोजिटरी विश्लेषण फर्म क्लैरिटीएक्स ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में ये डाटा पेश किया गया है...