Rewa Womens Bury: डंपर से बजरी डालकर दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश | NDTV India

  • 1:38
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2024

Rewa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो महिलाएं जिंदा ही दफन हो जातीं यदि उन्हें समय रहते बचा नहीं लिया जाता. इन महिलाओं पर एक डंपर से बजरी फेंकी गई थी. रीवा जिले के हिनौता में हुई हमले की यह घटना जमीन विवाद का नतीजा थी. ममता पांडे और आशा पांडे नाम की महिलाएं बजरी के ढेर में कमर और गर्दन तक दब गई थीं. उन्हें स्थानीय लोगों ने फावड़े की मदद से बजरी के ढेर में से निकालकर बचाया. उनमें से एक महिला बेहोश हो गई थी जिसका बाद में इलाज कराया गया.