WWE और Netflix फिल्म Escape The Undertaker का रिव्यू

  • 3:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2021
अंडरटेकर का 30 साल का रेस्लिंग करियर रहा है. अंडरटेकर का स्टाइल और स्टेज पर आने का रहस्यमय अंदाज फैन्स को खूब भाता भी है. एक समय था जब कहा जाता था कि अंडरटेकर के अस्थिकलश में ताकत है जिसे देखकर वह WWE के रिंग में अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देते हैं. अगर कुछ रेस्लर इसी अस्थिकलश को उनसे चुराने की कोशिश करें तो क्या होगा? जाहिर है अंडरटेकर का प्रकोप उसे सहना पड़ेगा. अंडरटेकर का अस्थि कलश चुराने आए WWE रेस्लर्स फंसे चक्रव्यूह में, जानें कैसी है Escape The Undertaker

संबंधित वीडियो