वन रैक वन पेंशन के लिए जंतर मंतर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे सेना से रिटायर्ड विंग कमांडर सीके शर्मा फिलहाल जेल में हैं। सोमवार को इस मामले की सुनवाई है। विंग कमांडर शर्मा पर लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान ने गबन का आरोप लगाया है। वही विंग कमांडर के समर्थक कह रहे हैं कि इसके पीछे कुछ और ही बात है।