प्रदूषण खास तौर पर गरीबों पर कहर बरसा रहा है. भलस्वा डेयरी के पास कूड़े के पहाड़ के आस पास रहने वाले लोगों और उनके बच्चों को दिन रात गंदे धुएं में सांस लेना पड़ता है, जिससे हर घर में बच्चों में सांस की बीमारी और टीबी है. दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके भल्सवा डेयरी से रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.