Jharkhand Train Accident: Saraikela में जहां हुआ हादसा वहां से देखिए NDTV Ground Report

  • 4:36
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

Howrah Mumbai Mail Express Accident: झारखण्ड के जमशेदपुर के पास सरायखेला में ट्रेन हादसा हुआ है... हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई. और वो एक मालगाड़ी से टकरा गई... ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल हैं. हादसे के बाद मौक़े पर राहत और बचाव का काम जारी है. रूट के जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है. जमशेदपुर के पास सरायखेला में घटनास्थल से और जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी हरिबंश

संबंधित वीडियो