झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एनडीटीवी से कहा कि हमारे पास वैक्सीन (Vaccine) लगभग ख़त्म हो चुकी है, सिर्फ़ एक दिन का स्टाक बचा है. ये भी नहीं पता कि वैक्सीन की दूसरी खेप कब आएगी. राज्य सरकार खुद तो वैक्सीन बना नहीं सकती. दूसरे देशों से वैक्सीन आयात करने की बात चल रही है. केंद्र से तो हम लगातार मांग कर ही रहे हैं. मौजूदा हालात हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में वैक्सीन के वेस्ट होने की ख़बरें गलत हैं. झारखंड में 4.6 प्रतिशत टीके वेस्ट हो रहे हैं. हमें 48 लाख ही वैक्सीन मिली हैं तो क्या हम 18-20 फीसदी वैक्सीन वेस्ट कर सकते हैं?