अफगानिस्तान में TOLO न्यूज़ के रिपोर्टर ने कहा, "मेरी मौत की ख़बर झूठ, तालिबान ने पीटा था"

  • 4:06
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2021
अफगानिस्‍तान के पहले स्‍वतंत्र न्‍यूज चैनल टोलो न्‍यूज ने अपने रिपोर्टर जियार याद खान को राजधानी काबुल में तालिबानियों द्वारा मारे जाने की जानकारी दी थी. हालांकि जियार ने खुद ट्वीट करके इस रिपोर्ट को गलत बताया है . टोलो चैनल के इस रिपोर्ट के कहा, 'मेरी मौत की खबर झूठ है, तालिबान ने मुझे पीटा था.'

संबंधित वीडियो