दिल्ली में कोरोना का कहर (Delhi Covid Cases) पिछले कुछ दिनों में घटता नजर आ रहा है. राजधानी में 26 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट (Delhi Postivity Rate) 35 फीसदी के करीब था, जो अब घटकर 24.3 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,133 नए मरीज (Delhi Corona New Cases) मिले हैं, लेकिन इस दौरान 335 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 90,629 हो गई है. जबकि होम आइसोलेशन में 50,562 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर घटकर 7.11 फीसदी रह गई है. रिकवरी दर 91.43 फीसदी पर आ गई है.