चंडीगढ़ में इलाज के लिए दूर-दूर से आने वाले लोगों को दोहरी परेशानियों से मुकाबला करना पड़ रहा है. एक तो खराब सेहत ऊपर से कड़ाके की ठंड. इलाज के लिये पीजीआई आने वाले मरीज़ों के तीमारदार तो कई बार खुले में फुटपाथ पर सोने को मजबूर होते हैं. सरकार ने PGI के आसपास शेल्टर होम तो बनवाए हैं, लेकिन एक तो उनमें जगह बहुत कम है, दूसरा कुछ लोगों को चोरी-चकारी का डर भी बना रहता है.