Delhi CM Announcement: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री चुन लिया है. दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को अपना नेता चुना है. वो दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. उन्हें गुरुवार दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी. वो शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू किया. छात्र राजनीति करते हुए वो दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव चुनी गई थीं. वो मूल रूप से हरियाणा के जींद (जुलाना) की रहने वाली हैं, लेकिन पिता की नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली आ गया था. बीजेपी ने दिल्ली में महिला और वैश्य समुदाय की आबादी को देखते हुए रेखा गुप्ता पर दांव खेला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी रेखा गुप्ता के समर्थन में था. इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ शामिल हुए.