लाल किले हिंसा के आरोपी गैंगस्टर लक्खा सिधाना पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा है. लक्खा पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है. उसकी तलाश में एसआईटी की टीमें रेड कर रही हैं. उस पर 20 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं. लक्खा रामपुरा सीट से विधान सभा चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन उसकी ज़मानत जब्त हो गयी थी. वह खुद को अब समाजसेवी कहता है. 25 जनवरी को मंच से उसने भाषण दिया कि युवा जहां परेड चाहते हैं परेड वहीं से निकलेगी. आरोप है कि लाल किले पर उसने भीड़ को भड़काया और वो खुद हिंसा में शामिल था.