रेकिट का द बर्ड्स एंड बीज़ टॉक इनिशिएटिव, सेक्सुअल हेल्थ और LGBTQ+ समुदाय से जुड़ा उद्देश्‍य

  • 5:46
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2022
रेकिट ने किशोरों को सेक्सुअल हेल्थ, सेक्सुअल रिस्क बीहेवियर, लैंगिक समानता और विविधता के बारे में जानकारी के साथ सशक्त और शिक्षित करने के लिए कुछ पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. रवि भटनागर, निदेशक विदेश और भागीदारी SOA, रेकिट और दिलेन गांधी, क्षेत्रीय विपणन निदेशक, दक्षिण एशिया स्वास्थ्य और पोषण, रेकिट - ने किशोरों के लिए सतत यौन शिक्षा (CSE) के महत्व और प्रजनन स्वास्थ्य के संबध में बातचीत को सामान्य करने की आवश्यकता के बारे में बात की.

संबंधित वीडियो