Bollywood Gold: गाना पुराना, लेकिन जमाना दीवाना, Kaanta Laga Song

  • 6:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2022
Samadhi में धर्मेंद्र, आशा पारेख और जया भादुड़ी लीड रोल में थे. फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. लेकिन इस फिल्म को खास बनाया इसके म्यूजिक ने. समाधि का ‘कांटा लगा’ गाने को उस दौर में काफी पसंद किया गया. Kaanta Laga Song को Lata Mangeshkar ने गाया और RD Burman ने इसका म्यूजिक दिया था जबकि Majrooh Sultanpuri ने इसके बोल लिखे. इस गाने को Asha Parekh पर फिल्माया गया था. 'समाधि' की रिलीज के 30 साल बाद यानी 2002 में यह गाना एक बार फिर गूंजा. इस बार तो पूरा देश ही इस रीमिक्स गाने के जादू के फेर में आ गया. इस बार गाने में Shefali Jariwala नजर आईं. जानें इस गाने के बनने की कहानी.

संबंधित वीडियो