NDTV Khabar

RCB vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता मैच, बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर

 Share

इंडियन प्रीमियर लीग के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ से बाहर का रस्ता दिखा दिया. मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा और उनका भी ये लगातार दूसरा शतक रहा. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 197/5 रन बनाए थे और गुजरात ने आरसीबी के दिए 198 रनों के टारगेट को आखिरी ओवर में ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में हार के साथ ही आरीसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. पिछले 15 सालों से बैंगलोर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार कर रही है और इस बार भी वो टाइटल जीतने चूक गई. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com