रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान आंदोलन को लेकर आखिर बेसब्र क्यों होने लगे हैं लोग

  • 32:35
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2020
शाहीन बाग का आंदोलन 14 दिसंबर 2019 से 24 मार्च 2020 तक 101 दिनों तक चला. उस वक्त ड्राइंग रूम में बैठकर आंदोलन से बोर होने वाले लोग इस वक्त किसान आंदोलन से परेशान होने लगे हैं. 25 दिसंबर को किसान आंदोलन का एक माह हो जाएगा. असल में आंदोलन खत्म होने का सवाल करने वालों को फर्जी कार्यक्रमों को लेकर तो धैर्य है, लेकिन असली मुद्दों का कार्यक्रम देखने का सब्र नहीं है. जून से लेकर सितंबर तक सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के नाम पर कितनी फर्जी खबरें और बहसें चलीं. गोदी मीडिया के टीवी चैनलों का खेल ऐसा ही है.

संबंधित वीडियो