आशंकाओं से भरपूर अमेरिका में मतों की गिनती जारी है, अमेरिकी सड़कों पर जहां एक समय में नतीजों के दिन पार्टी का माहौल हुआ करता था. वहां आज तनाव है. पुलिस के पसीने छूट रहे हैं कि कहीं अगर चुनाव नतीजे बराबरी पर रहे तो क्या होगा, ट्रंप समर्थक क्या करेंगे और बाइडन समर्थक क्या करेंगे?