आश्वासन देने में सरकार कभी भी कमी नहीं करती. मध्यप्रदेश की सरकार ने कई बार आश्वासन दिया है कि भोपाल गैस कांड की 5000 विधवाओं को 1000 की पेंशन मिलने लगेगी. 18 महीने से पेंशन बंद है. सरकार आश्वासन भूल जाती है. भोपाल गैस त्रासदी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया. त्रासदी में विधवा हुईं महिलओं से सालों बाद सरकार ने पेंशन छीन ली. इनमें से अब कई महिलाएं बुजुर्ग हो गई हैं और भीख मांगकर पेट भरने के लिए मजबूर हैं. सरकार ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन पूरा नहीं किया. दिसंबर 2019 से पेंशन बंद है. कांग्रेस की सरकार ने पेंशन बंद की तो बीजेपी ने शुरू करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं हो रही.