मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह लगभग दो घंटों तक अचानक बिजली चली गई. जिसका बहुत बड़े पैमाने पर असर देखने को मिला. ये पहली घटना है जब मुंबई में इतने बड़े स्तर पर बिजली चली गई. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन बंद हो गई. लोग स्टेशन पर ही जमे रहे और पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती रही. बिजली नहीं होने की वजह से ना तो सड़क के सिग्नल काम कर रहे थे और ना ही पेट्रोल पंप चल रहे थे. कई जगहों पर लोग लिफ्ट में फंसे हुए नजर आए.